जानिए बोतलों में यह मोड़ क्यों होता है?

science and facts

क्या आपने कभी गौर किया है कि ज़्यादातर बोतलों—चाहे वो पानी की हो, सोडा की या फिर वाइन की—के गले में एक खास तरह का मोड़ या घुमाव होता है? यह डिज़ाइन सिर्फ देखने में सुंदर नहीं लगता, बल्कि इसके पीछे एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण है। बोतल के इस हल्के से मोड़ को सिर्फ सजावटी बनाने के लिए नहीं, बल्कि सावधानीपूर्वक इंजीनियरिंग और सदियों की परंपरा से तैयार किया गया है। लेकिन, आखिर यह मोड़ करता क्या है? और क्यों हर तरह की बोतलों में यह देखने को मिलता है?

इस ब्लॉग में, हम आपको बताएंगे कि इस साधारण से दिखने वाले मोड़ के पीछे क्या राज़ है। इस मोड़ से न सिर्फ बोतल की मजबूती बढ़ती है, बल्कि इसका इस्तेमाल करना भी आसान हो जाता है। तो चलिए, जानें कि आखिर बोतलों में यह मोड़ क्यों होता है!

सबसे पहले बोतल को जब फ्रीज में रखा जाता है तो कुछ बोतल में पानी या उसमे रखे पदार्थ की मात्रा ज्यादा होती है ऐसे में वो फ्रीज होने पर उसका आयतन बढ़ जाता है जिससे बोतल टूट सकती है।  जिसके कारण इन बोत्तलों को थोड़ा मोड़ा जाता है साथ ही ये मोड़ बोतल को ज्यादा टिकाऊ और मजबूत बनाता है।  साथ ही इस मोड़ के कारण इसे हाथ में पकड़ना और भी आसान हो जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी मटेरियल को बोतल के अंदर से आसानी से निकल सकते हो और इन बोतल से किसी भी चीज को निकलना आसान होता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top