Top 14 Smart Gadgets for Bathroom on Amazon : इतनी कम कीमत की जानकर चौंक जायेंगे।

14 Gadgets Under 99 Rs

दोस्तों वैसे तो टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत सारे Gadgets उपलब्ध है जो हमारे काम को बहुत आसान बना देते है साथ ही हमें स्मार्ट और कूल भी दिखाते है। लेकिन आज हम आपको ऐसे १४ गैजेट्स बताने जा रहे है। जो आपके बाथरूम को हाई टेक बना देंगे और इनकी कीमत जानकर आप भी चौक जायेंगे और ये Gadgets ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इनकी लिंक्स इनके साथ ही दी गयी है आप चाहे तो इसे आप यहीं से खरीद सकते है। तो चलिए शुरू करते है –

Organiser Corner Rack

आमतौर पर हमारे बाथरूम  में ऐसी कोई जगह नहीं होती है जहाँ हम अपने छोटे मोटे सामानों  जैसे शैम्पू, साबुन, ब्रश या ऐसी ही कोई चीज रख पाएं।  पर इस बेहतरीन प्रोडक्ट से आपकी ये प्रॉब्लम पूरी तरह से दूर हो जाएगी। ये एक ऐसा फोल्डर है जो बाथरूम के कार्नर में आसानी से फिट हो जाता है।  और आप इस पर अपने सरे जरुरी सामान को रख सकते है।  साथ ही इसमें हुक्स भी है   जिससे आप अपने भारी सामानों को भी टाँग  सकते है।  

Turbo Footstool

आज के दौर में आजकल हम ज्यादातर अपने घरों में इंग्लिश टॉयलेट का ही प्रयोग करते है।  जिस पर बैठना आसान होता है। लेकिन अगर आप भी सही तरीके से बैठ नहीं पाते तो ये गैजेट्स आपकी बहुत मदद करेगा।  ये फूटस्टॉल आपको बैठने में बहुत मदद करता है जिससे आप बाथरूम में कम्फर्ट फील करते है और आसानी से बैठ पाते  है।  ये बहुत आरामदायक प्रोडक्ट है जो आपके बैठने के पोस्चर को ठीक करता है। 

Giddel Toilet Cleaning Robot

कभी कभी कुछ काम ऐसे होते है जिन्हे हम पुरे मन से नहीं करते है इसमें से ही एक होता है टॉयलेट की सफाई करना।  इस काम को ज्यादातर आप टालना ही चाहते है लेकिन ये एक चीज है जिसके बिना आपका काम भी नहीं चलेगा।  या तो अगर आप चाहते है की कोई असा Gadgets जो आपके इस  काम को चुटकियों में कर दें तो ये क्लीनिंग रोबोट आपको बहुत पसंद आएगी।  ये एक ऐसा क्लीनिंग रोबोट है जो खास तौर पर टॉयलेट को ही साफ़ करने के लिए बनाया गया है।  इसे आपको अपने कमोट में फिट कर देना है बस बाकि ये आपकी साफ सफ़ाई का काम ऑटोमेट तरीके से करता है।  जिससे आपका टॉयलेट साफ़ सुथरा और महकता हुआ रहे।  इसके साथ हि आपको इसका चार्जिंग सेट मिल जाता है जिसे आप आसानी से अपने बाथरूम में हि फिट कर सकते है और जब चाहे इस्तेमाल कर सकते है। 

Bakblade 2.0

दोस्तों अपने देखा होगा की कई लोगों के शरीर में काफी बाल होते है। जो की बेहद ख़राब नजर आता है।  इसमें  आपकी मदद ये मजेदार Gadgets कर सकता है। जो की ख़ास तौर पर बालों को ही हटाने के लिए बनाया गया है।  यहाँ पर आपको एक ब्लेड मिल जाता है जिसे आप इसे  हैंडल  के साथ लगा सकते है जो की आपके बैक के बालों को हटाने में मदद करता है, या फिर इसके ब्लेड का भी प्रयोग कर सकते है। 

Illumibowl

दोस्तों अगर आप रात को अपने बाथरूम की लाइट ऑन करते है तो शायद आपको भी इसकी रोशनी से प्रॉब्लम होती होगी।  ऐसे में ये लाइट्स आपकी बहुत मदद कर सकती है और आपके टॉयलेट को भी कूल और अट्रैक्टिव बना सकती है।  इसमें आपको एक लाइट सेट दिया होता है जिसमे RGB लाइट्स होती है। इनके कलर को भी आप अपने हिसाब से डिसाइड कर सकते है।  इससे जब भी आप अपने बाथरूम में जातें तो ये लाइट आपके आँखों में नहीं चुभती है और आपके एक स्पेशल फीलिंग देतीं है। 

Waterhawk Showerhead

दोस्तों आमतौर पर जब हम अपने बाथरूम में शॉवर का यूज़ करते है तो हम इतने मस्त जो जातें ही की हम बेकार में ही बहुत ज्यादा पानी बर्बाद कर देते है जो की हमारे वातावरण  के लिए भी हानिकारक होता है और पैसे भी बर्बाद होते है , लेकिन अगर आप इससे बचना चाहते है तो प्रयोग कर सकते है ये अमेजिंग शॉवर जो आपको ये बताती है की अभी तक अपने कितना पानी यूज़ कर लिया है।  इसमें एक डिस्प्ले दी होती है जिसमे आप अपने द्वारा यूज़ किये जाने वाले पानी की मात्रा जान सकते है और ये भी तय सकते है की कितना पानी आपको यूज़ करना है। 

Careos Poseidon Mirror

अगर आप अपने बाथरूम  को हाई टेक बनाना चाहते है तो यूज़ कर सकते है ये सुपर कूल स्मार्ट मिरर।  जो की कई सारे फीचर्स के साथ आता है, इसका इस्तेमाल करके आप अपने बाथरूम को स्मार्ट बना सकते है।  इस मिरर में एक कैमरा भी लगा होता है जो आपकी फोटो लेकर उसे zoom करके आपको कुछ टिप्स भी देता है।  साथ ही इसके इस्तेमाल कालिंग के लिए भी कर सकते है ,  टच स्क्रीन मिरर होता है जहाँ पर आपको म्यूजिक का भी फीचर्स देखने को मिल जातें है, जो कि इसे और भी एडवान्स  बनाते है। 

Goodpapa Electric Toilet Brush

अगर आप बाथरूम क्लीनिंग के लिए नार्मल brushes का इस्तेमाल करते है तो वो बहुत जल्दी ही ख़राब हो जातें है।  लेकिन अगर इस इलेक्ट्रॉनिक ब्रश का प्रयोग करते है तो ये काम आपके लिए काफ़ी  आसान हो जाता है। इसमें एक छोटी मोटर लगी होती है जो ब्रश के rotate करने का काम करती है और ये बहुत ही बेहतरीन तरीके से आपके बाथरूम को साफ़ करती है। इसमें आपको एक uv dispacting  लाइट भी दी होती है जिससे आप अपने बाथरूम को बैक्टीरिया फ्री भी कर सकते है।  

Shower Power

वैसे तो अपने कई स्पीकर देखें होंगे लेकिन हम आपको एक ऐसे स्पीकर के बारें में बता रहें है जो आपके शावर के पावर से चार्ज होता है , जिसे आपको अपने शावर में सेट करना है और ये चार्ज होता रहे साथ ही ये वाटरप्रूफ होता है और इसकी चार्जिंग इतनी बेहतरीन होती है की ये आपको १० घंटे का बैकअप देती है।  साथ ही इसमें आप नहाने के साथ साथ म्यूजिक भी सुन सकते है। 

Bestek M Care Electric Toothbrush

पिछले कुछ समय की बात करें तो लोग इलेक्टिक ब्रश का बहुत इस्तेमाल कर रहे है क्युकी ये आपको कुछ बहुत सारे फ़ीचर्स देता है जो आपके दातों को अच्छी तरीके से साफ़ करते है जिसमे आपको ब्रशिंग के अलग अलग मूड्स दिए होते है।  जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है साथ ही इसमें टाइमर भी लगा होता है जिससे आप इस पर भी ध्यान दे पाते है की अपने कितनी देर तक ब्रश किया है , इसके साथ ही आपको इसका चार्जिंग सेट भी मिलता है जिससे आप इसको चार्ज कर सकते है और बॉक्स में रखने से इसके वैक्टीरिया भी नष्ट हो जातें है। 

Iflow Smart Touchless Faucet

दोस्तों अपने ऐसे ऑटोमेट टैब्स के बारे में सुना होगा जिसमे हाथ लगाने पर ही आपके टैब्स स्टार्ट  हो जातें है और हटाने पर बंद हो जातें है , लेकिन ऐसे में ये टैब्स बहुत महगें होते है , जिससे सब इसे प्रयोग  नहीं कर सकते है इसलिए अगर आप अपने पुराने टैब्स को ही यूज़ करते है और उसे ही थोड़ा एडवांस बनाना चाहते है तो हम आपके लिए लाएं है ये ऑटोमेटेड सेंसर जिसे आपके अपने टैब में ही लगा देना है , जिसमे एक सेंसर लगा होता है जिससे अगर आप अपने हाथ को सामने लातें है तो ये आटोमेटिक स्टार्ट हो जाता है और हटाने पर बंद हो जाता है।  जो की आपको पानी बचाने में भी मदद करता है।  ये आपके नार्मल टैब  को ही स्मार्ट टैब में बदल देता है। इसमें एक डिस्प्ले भी लगी होती है जहाँ से आप वाटर फ्लो को भी कण्ट्रोल कर सकते है।  साथ ही आप ये भी देख सकते है की अपने कितना पानी इस्तेमाल किया है।   

Squeaky Clean Feet

दोस्तों आमतौर पर आपके पैर गंदे होते है और आप ऐसे ही बाथरूम  में चले जातें है जिससे आपका बाथरूम भी गन्दा हो जाता है या फिर आप अपने गंदे पैरों को साफ़ करना चाहते है तो ये स्लीपर आपके लिए ही है जो विशेष रूप से आपके पैरों को साफ़ करने के लिए बनाया गया है।  जिसकी मदद से आप अपने पैरों को आसानी से साफ़ कर सकते है , या अगर आप बाथरूम में इसे पहन कर जातें है तो इससे आपका बाथरूम भी साफ़ सुथरा रहता है। 

Tubshroom

दोस्तों जब आप अपने बाथरूम का इस्तेमाल करते है तो कुछ कचड़ा आपके बाथरूम के नाली में जाकर फँस जाता है जिससे आपके वाटर सिस्टम को ब्लॉक कर सकती है।  तो अगर आप इससे बचना चाहते है इससे बचना तो आप इस Gadgets को इस्तेमाल  है।  ये एक ऐसा गैजेट है जो आपके कचड़े को अंदर जाने से बचाता है और साथ ही  जो छोटे कूड़े कचरे होते है ो  भी इसमें फंस जातें है जिससे आप बाद में इसे साफ़ कर सकते हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top