शादी के बाद हर शादीशुदा जोड़े के लिए हनीमून एक शानदार पल होता है। दरअसल यही वो समय होता है जहाँ पति पत्नी को एक दूसरे के बारे में जानने समझने, और लम्बी थकान को दूर करने का समय मिलता है। ये आपके शादीशुदा जीवन का सबसे हसीन पल होता है। दरअसल हनीमून भावी जिंदगी के लिए एक बेहतरीन यादें बनाने के लिए भी जरुरी है।
हनीमून में बिताये गए पल जिंदगी भर याद रहते है और हनीमून में जगह की तो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे में अगर आप हनीमून के एक बेहतरीन डेस्टिनेशन खोज रहें है तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है। तो आइये जानते है ऐसे कौन कौन से स्थान है जहाँ आप अपना हनीमून प्लान कर सकते है
Table of Contents
Toggleगोवा -
गोवा कपल्स के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। अगर आप हनीमून प्लान कर रहे है तो गोवा आपके लिए एक बहुत अच्छा अनुभव हो सकता है। यहाँ के बीच , नाईट पार्टी , यहाँ के बार गोवा को कपल के लिए सबसे आकर्षित स्थान बनाते है। बागा बीच , कलंगुट बीच , अंजुना बीच आदि ऐसे कई आकर्षक बीच गोवा में है जो आपको एक बेहतरीन अनुभव देते है। यहाँ कपल्स हाथों में हाथ डालकर साथ एक खुशहाल जीवन जीने के सपने देखते है।
औली -
बर्फ से ढका और पहाड़ों के बीच स्थित औली एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है जहाँ आप अपना हनीमून प्लान कर सकते है। औली उत्तराखंड के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है। यहाँ के घास के मैदान और फूलों की घाटियां आपका मन मोह लेंगी। औली रोपवे औली में स्थित एक ऐसा स्थान है जहाँ से आप हिमालय के शानदार दृश्य देख सकते है। चिनाब झील, जोशीमठ, चत्तरकुंड, गोरसन बुग्याल ये कुछ ऐसे स्थान है जहां आप घूम सकते है और एक शानदार अनुभव ले सकते है।
नैनीताल -
नैनीताल टूरिस्ट के द्वारा पसंद किया जाने वाला सबसे खूबसूरत पर्यटक स्तहल है। यहाँ एक बार आने के बाद बार-बार आने का मन कहता है क्योंकि ये स्थान ही कुछ ऐसा है। कल्पना कीजिये की आप एक ऐसे स्थान पर है जहाँ आपके चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ ,सुन्दर सुन्दर झरने है, तो ये आपके लिए कितना सुकून का पल होगा। यहाँ का अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य आपको मुग्ध कर देंगे। अपने खूबसूरत नज़ारों के लिए मशहूर यह नैनीताल लोगों के बीच पिकनिक का बहुत प्रचलित स्थान है जहाँ आप बैठकर आप ढलते सूरज लालिमा को देख सकते है । नैना पीक, पं.बल्लभ पंत ज़ू, ज्योलिकोट, भीमताल झील, सातताल, हिमालय व्यू पॉइंट ये कुछ ऐसे स्थान है जहाँ आप घूम सकते है और एक बेहतरीन अनुभव ले सकते है।
कुन्नूर -
कुन्नूर भारत के सबसे सुंदर और शांत हिल स्टेशनों में से एक है जो की टूरिस्टों का एक पसंदीदा प्लेस है। यदि आप किसी शांत और प्राकृतिक जगह -पर जाना चाहते है तो एक बार कुन्नूर की यात्रा जरूर करें। यहाँ के चाय के बागान , ऊँचे ऊँचे पहाड़ , बादल के दृश्य एक अलग अनुभव देतें है। फ्लोरा और फौना, लॉज फॉल्स, सिम्स पार्क, लैम्बस रॉक, हाईफील्ड टी एस्टेट, हिडन वैली आदि कई ऐसे स्थान है जहाँ आप घूम सकते है और आनंद ले सकते है।
मनाली -
उत्तर भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली अपने प्राकृतिक सौंदर्य के दृष्ट्रि से महत्वपूर्ण स्थल है। जो की टूरिस्टों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला टूरिस्ट प्लेस है। गर्मियों के समय इस हिल स्टेशन पर हजारों की तादाद में सैलानी आते हैं और यहाँ के नजारों का लुप्त उठाते है। अगर आप भी हनीमून को यादगार बनाना चाहते है तो ये स्थान आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। यहाँ के सुन्दर सुन्दर नज़ारे आपको सारे दुःख भुला देंगे। यहाँ पर पैराशूटिंग से लेकर पैराग्लाइडिंग तक, घुड्सवारी से लेकर ओपन एयर जीप चलाने तक सभी प्रकार के अनुभव ले सकते है। साथ ही यहाँ के बर्फ से ढके पहाड़, झरने , गार्डन आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
दार्जिलिंग -
दार्जिलिंग भारत के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक है. टूरिस्ट के बीच इस डेस्टिनेशन की काफी डिमांड है , यहाँ की प्राकृतिक सौंदर्य इतने आकर्षित है की विदेशों से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट इस जगह के दीदार के लिए आते हैं। दार्जिलिंग में आपको कई तरह की चीज़ें अनुभव करने को मिलेंगी, जो आपकी ट्रिप को एक यादगार ट्रिप बना देंगी , यहाँ की टाइगर हिल से सूर्योदय का नजारा तो अलग ही अनुभव देता है। यहाँ से आप उगते सूरज को देख सकते हो साथ ही यहाँ से आप दुनिया की सबसे ऊँची चोटी एवेरेस्ट को भी देख सकते हो। यहाँ की टॉय ट्रैन की सवारी से आप अलग अलग दृश्य देख सकते है। साथ ही वेधशाला हिल, दार्जिलिंग रॉक गार्डन, बतासिया लूप, हैप्पी वैली टी एस्टेट, आदि कुछ ऐसे स्थान है जहाँ आप घूम सकते है।
उदयपुर -
पूर्व का वेनिस के नाम से जाना जाने वाला ये शहर टूरिस्टों के बीच सबसे प्रचलित स्थान है। यह भारत के राजस्थान में स्थित सबसे खूबसूरत शहर है। यह अपने समृद्ध इतिहास, शानदार वास्तुकला, आरामदायक झील और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। उदयपुर सिटी पैलेस, पिछोला झील, Fateh Sagar झील , भारतीय लोक कला मंडल, एकलिंगजी मंदिर आदि कई ऐसे स्थान है जहाँ आप घूम सकते है। उदयपुर के प्रसिद्ध स्थान हर साल लाखों यात्रियों और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उदयपुर अपने खूबसूरत झीलों के लिए जाना जाता है जो पुरे शहर में फैली है साथ ही यहाँ पर आपको राजपरिवार की भी झलक देखने को मिलती है।
दोस्तों अब तक हमने आपके लिए भारत के 7 सबसे अच्छे टूरिस्ट प्लेस के बारें में बताया। जहाँ आप अपना हनीमून प्लान कर सकते है और अपने हनीमून को यादगार बना सकते है। अगर आप और ही ऐसे ही ब्लॉग चाहते है तो हमें कमेंट में अपनी राय जरूर दें और अगर आप इनमे से किसी भी स्थान पर गए है तो अपना अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करें।